W,W,W: मोहम्मद शमी ने रच डाला इतिहास, महान अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शनिवार (21 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। शमी ने 6 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए औऱ फिन एलेन, डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल को अपना शिकार बनाया।
इसके साथ ही शमी ने महान स्पिनर अनिल अनिल कुंबले के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। शमी भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा बार तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। शमी ने 29वीं बार इस फॉर्मेट में यह कारनामा किया है।
इस लिस्ट में पहले स्थान रर अजीत अगरकर (38), दूसरे पर जवागल श्रीनाथ (37) और तीससे पर जहीर खान (31) हैं।
शमी के अलावा इस मैच में बाकी भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया, जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में 108 रनों पर ऑलआउट हो गई।