मोहम्मद शमी इतिहास रचने से 4 विकेट दूर, न्यूजीलैंड के खिलाफ बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शनिवार (21 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे मैच में अगर चार विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लेंगे।
इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के नौंवे क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, कपिल देव, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा ने ही भारत के लिए यह कारनामा किया है।
शमी ने अब तक तीनों फॉर्मेट में खेले गए 169 मैच की 222 पारियों में 396 विकेट हासिल किए हैं। पहले वनडे में शमी ने सिर्फ 1 विकेट हासिल किया था।