भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज था। अब शमी को उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई ने इस साल के अर्जुन अवार्ड (Arjuna Award) के लिए मोहम्मद शमी की सिफारिश की है। मिनिस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई ने स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री से शमी का नाम शामिल करने के लिए विशेष अनुरोध किया था क्योंकि मूल रूप से उनका नाम देश के दूसरे सबसे बड़े स्पोर्ट्स ऑनर की सूची में नहीं था।
आपको बता दे कि शमी को वर्ल्ड कप के शुरुआती 4 मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में कुल 7 मैच खेले और 5.26 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 24 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 3 बार अपने नाम किये है। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है।
Mohammed Shami has been recommended for the Arjuna Award.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 13, 2023
- The rise of Shami...!!!! pic.twitter.com/BSDqGRt8ZS