Bangladesh vs South Africa 2nd Test: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी मोमिनुल हक (Mominul Haque) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को पहला झटका पारी के 18वें ओवर में कप्तान एडेन मार्करम के रूप में लगा। तैजुल इस्लाम की गेंद पर हक ने उनका कैच लपका।
हक बांग्लादेश के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच (विकेटकीपर नहीं) लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह इस फॉर्मेट में उनके करियर का 40वां कैच हैं, उन्होंने पूर्व खिलाड़ी महमादुल्लाह का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 39 कैच लपके थे। 38 कैच के साथ मेहदी हसन मिराज इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
टेस्ट में गैर-विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक कैच (बांग्लादेश)
40* - मोमिनुल हक
39 - महमूदुल्लाह
38 - मेहदी हसन मिराज
35 - इमरुल कायेस
29 - शाकिब अल हसन