3 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
अपनी पारी के दौरान पुजारा ने इस टेस्ट सीरीज में अपने 400 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार 400 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले उन्होंने 2012-13 और 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में 400 से अधिक रन बनाए थे।
उनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 1997/98, 2007/08, 2010/11 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 2000/01, 2003/04, 2007/08 में यह कारनामा किया था।
Most times scoring 400-plus runs in Border-Gavaskar Trophy:
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 3, 2019
3 - CHETESHWAR PUJARA* (2012/13, 2016/17, 2018/19)
3 - Sachin Tendulkar (1997/98, 2007/08, 2010/11)
3 - Matthew Hayden (2000/01, 2003/04, 2007/08)#AUSvIND