IPL 2025: CSK के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद कप्तान धोनी का बड़ा बयान, बताया कहां पलटा मैच
एमएस धोनी की कप्तानी वाली चन्नई सुपर किंग्स को बुधवार (30 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की दस मैच में आठवीं हार है टीम प्लेऑफ की रेस…
एमएस धोनी की कप्तानी वाली चन्नई सुपर किंग्स को बुधवार (30 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की दस मैच में आठवीं हार है टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
इस हार के बाद धोनी ने निराशा व्यक्त की औऱ कहा कि बल्लेबाजी के दौरान 19वां ओवर अहम साबित हुआ, जिसके चलते टीम पार स्कोर तक नहीं पहुंच सकी
धोनी ने कहा, “ पहली बार हमने इतना स्कोर किया, लेकिन हम पार स्कोर से फिर भी पीछे रह गए। मुझे लगता है कि हमें अपने कैच पकड़ने चाहिए थे। कुरन और ब्रेविस ने अच्छी साझेदारी की। मुझे लगता है कि 19वां ओवर अहम साबित हुआ जहां पर हमारे चार बल्लेबाज आउट हो गए। हम आखिरी की चार गेंद भी नहीं खेल पाए। यह विकेट बहुत अच्छा था जिस तरह से हमने यहां पर पेस बनाई मुझे लगता है कि हम 15 रन कम रह गए। ब्रेविस ने बहुत अच्छा किया, वह बहुत अच्छा फील्डर भी है। उसके पास ताकत है और अच्छी गेंदों को भी बाउंड्री पार पहुंचा सकता है।”
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने 19.2 ओवर में 190 रन बनाए. जिसमें सैम कुरेन ने 88 रन की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में पंजाब ने 19.4 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 72 रन और प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन बनाए।