अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उऱ रहमान ने मंगलवार (30 अगस्त) को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2022 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अपने कोटे के चार ओवरों में मुजीब ने सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया और मोहम्मद नईम, अनामुल हक और शाकिब अल हसन को अपना शिकार बनाया।
इसके साथ ही मुजीब ने टी-20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। वह सबसे कम उम्र में 200 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 21 साल 155 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस मामले में मुजीब ने पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 23 साल 122 दिन की उम्र में इस आंकड़े तक पहुंचे थे।
Mujeeb Ur Rahman pic.twitter.com/f6Ntz2sskA
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) August 30, 2022
इस लिस्ट में पहले नंबर पर अफगानिस्तान के ही राशिद खान है, जिन्होंने 20 साल 31 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।