
8 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपने आईपीएल के डेब्यू मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मुजीब आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
मुजीब ने 17 साल 11 दिन की उम्र में पंजाब के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया। इस मामले में उन्होंने सरफराज खान के रिकॉर्ड को तोड़ा। जिन्होंने 17 साल 177 दिन की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डेब्यू किया था।
PHOTOS: देखें आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड
इसके साथ ही मुजीब आईपीएल में डेब्यू करने वाले पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका जन्म 21वीं सदी में हुआ।
अपने पहले ही मैच में उन्होंने टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार कॉलिन मुनरो को अपना शिकार बनाया।
Youngest players on IPL debut:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) April 8, 2018
17y 011d MUJEEB ZADRAN *
17y 177d Sarfaraz Khan
17y 179d P Sangwan
17y 199d W Sundar
17y 247d R Chahar
17y 268d I Kishan#KXIPvDD #IPL2018