12 नवंबर,नई दिल्ली। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 3 वनडे मैच की सीरीज के खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को ताजा रैंकिंग जारी की है। जिसमें अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान को बहुत फायदा हुआ है।
मुजीब साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को पछाड़कर तीसरे नम्बर पर पहुंच गए हैं। मुजीब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर बने हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ट्रैंट बोल्ट काबिज हैं।
न्यूजीलैंड के मैट हैनरी और लॉकी फर्ग्यूसन को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। हेनरी नौंवें और फर्ग्यूसन दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
Mujeeb ur Rahman climbs two spots to No.3 on the @MRFWorldwide ICC ODI rankings for bowlers after solid performances against West Indies
— ICC (@ICC) November 12, 2019
Full rankings https://t.co/su8ZcgGSZr pic.twitter.com/JKzmJ3CdHB