हेले-नेट की पार्टनरशिप और हरमन के छक्कों से मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंची, गुजरात 47 रन से हारी
मुंबई इंडियंस विमेंस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़े मुकाबले दबाव से नहीं, जज्बे से जीते जाते हैं। एलिमिनेटर मुकाबले में उन्होंने गुजरात जाइन्ट्स विमेंस को 47 रनों से हराकर सीधे फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के हीरो रहे हेले मैथ्यूज़ और नेट साइवर-ब्रंट,…
मुंबई इंडियंस विमेंस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़े मुकाबले दबाव से नहीं, जज्बे से जीते जाते हैं। एलिमिनेटर मुकाबले में उन्होंने गुजरात जाइन्ट्स विमेंस को 47 रनों से हराकर सीधे फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के हीरो रहे हेले मैथ्यूज़ और नेट साइवर-ब्रंट, जिन्होंने मिलकर दूसरी विकेट के लिए 133 रनों की पार्टनरशिप ठोकी। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आखिर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 12 गेंदों में 36 रन जड़ दिए। नतीजा? मुंबई इंडियंस का स्कोर बोर्ड पर रिकॉर्ड 213 रन।