Rudie van Vuuren, दुनिया का एकलौता खिलाड़ी जिसने एक कलेंडर ईयर में खेला क्रिकेट और रग्बी वर्ल्ड कप
रूडी वैन वुरेन (Rudie van Vuuren), एक ऐसा क्रिकेटर जिसका नाम शायद ही आपने आज से पहले कभी सुना हो, लेकिन आपको बता दें कि रूडी वैन वुरेन खास हैं। दरअसल, रूडी वैन वुरेन के खास होने के पीछे एक बड़ी वजह है। यह नामीबिया का खिलाड़ी दुनिया का ऐसा…
रूडी वैन वुरेन (Rudie van Vuuren), एक ऐसा क्रिकेटर जिसका नाम शायद ही आपने आज से पहले कभी सुना हो, लेकिन आपको बता दें कि रूडी वैन वुरेन खास हैं। दरअसल, रूडी वैन वुरेन के खास होने के पीछे एक बड़ी वजह है। यह नामीबिया का खिलाड़ी दुनिया का ऐसा पहला व्यक्ति है जो अपने देश के लिए एक कलेंडर ईयर में क्रिकेट वर्ल्ड कप और रग्बी वर्ल्ड कप दोनों ही खेला।
जी हां, रूडी वैन वुरेन के नाम यह खास वर्ल्ड रिकॉर्ड है। साल 2003 में रूडी ने साउथ अफ्रीका में खेले गए क्रिकेट विश्व कप में अपने देश नामीबिया का प्रतिनिधित्व किया था। क्रिकेट विश्व कप के बाद इसी साल यानी साल 2003 में लगभग 8 महीनों के भीतर रूडी ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए रग्बी विश्व कप में भी हिस्सा लिया और ऐसे वह दुनिया के वो पहले व्यक्ति बन गए जिन्होंने अपने देश के लिए एक कलेंडर ईयर में क्रिकेट और रग्बी, दोनों के ही विश्व कप खेले।
बात करें अगर रूडी के क्रिकेट से जुड़े आकंड़ों की तो उन्होंने नामीबिया के लिए कुल 5 वनडे मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने कुल 8 विकेट झटके और 26 रन बनाए। लिस्ट ए करियर में रूडी के नाम 21 मैचों में कुल 28 विकेट और 60 रन दर्ज हैं।
रूडी वैन वुरेन के बारे में एक खास बात और जान लीजिए। वह पेशे से एक चिकित्सक और समर्पित पर्यावरणविद हैं।