पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने बुधवार (7 सितंबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड मुकाबले में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
नसीम ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर एक विकेट चटकाया। उन्होंने अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए।
नसीम टी-20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 19 साल 204 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। इस मामले में उन्होंने शाहीन अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा।
नसीम ने बल्लेबाजी से भी जीत में अहम रोल निभाया। 20वें ओवर की पहली दो गेंद में नसीम शाह ने लगातार दो छक्के जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई। उन्होंने चार गेंदों में नाबाद 14 रन की पारी खेली।
Naseem Shah becomes the youngest pacer to take 50 wickets in T20 cricket - at 19 years 204 days.
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) September 7, 2022
The previous record was held by Shaheen Shah Afridi.#AFGvsPAK #AFGvPAK #AsiaCup2022