सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (नाबाद 179) रन की शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक सात विकेट पर 314 रन बना लिए हैं। लंच ब्रेक होने तक कॉनवे 314 गेंदों पर 21 चौकों की मदद से 179 रन और काइल जैमिसन 17 गेंदों पर एक चौके के सहारे सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से ओली रॉबिंसन और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट जबकि जेम्स एंडरसन ने अबतक एक विकेट लिया है।
न्यूजीलैंड ने इससे पहले तीन विकेट पर 246 रन से आगे खेलना शुरू किया और कॉनवे ने 136 तथा हेनरी निकोलस ने 46 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड को मजबूत स्कोर की ओर अग्रस किया तथा निकोलस ने अर्धशतक जड़ दिया।
दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को वुड ने निकोलस को आउट कर तोड़ा। निकोलस ने 175 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 61 रन बनाए। इसके बाद वुड और रॉबिंसन ने इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई और न्यूजीलैंड की पारी को लड़खड़ा दिया।
निकोलस के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड ने बीजे वाटलिंग (1), कॉलिन डी ग्रैंड होम (0) और मिशेल सेंटनर (0) के विकेट महज छह रन के अंदर गंवाए। इस बीच, कॉनवे अपनी पारी जारी रखते हुए दोहरे शतक की ओर अग्रसर हो गए हैं और टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने का जिम्मा उनके ऊपर है।