पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज वसीम अकरम आज (3 जून) को 55 साल के हो गए हैं। किंग ऑफ स्विंग के नाम से मशहूर अकरम का जन्म साल 1966 में लाहौर में हुआ था। अपने 19 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में अकरम ने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट मैच और 356 वनडे मैच खेले। इन दोनों ही फॉर्मेट में उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। टेस्ट में 414 और वनडे में 502 विकेट। अकरम दुनिया के पहले गेंदबाज थे,जिन्होंने वनडे में 500 विकेट चटकाए।
इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 31 बार पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया।
Birthday boy @wasimakramlive took 916 international wickets for @TheRealPCB.
— ICC (@ICC) June 3, 2021
Three of his most important came in the 1992 @cricketworldcup final. pic.twitter.com/1mMeoqEDmr
अकरम साल 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। फाइनल में मिली शानदार जीत में अकरम ने अहम रोल निभाया था और तीन विकेट अपने खाते में डाले थे।
बल्लेबाजी में भी अकरम के आंकड़े अच्छे रहे। टेस्ट में उन्होंने 2988 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 257 रन था, वहीं वनडे में 3717 रन।
One Of The Greatest Left Arm Pacer We've Ever Seen!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 3, 2021
Happy Birthday @wasimakramlive
.
.#cricket #indiancricket #pakistancricket #Wasimakram #pak #ind pic.twitter.com/tMVRD2DzGS