पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (3 जनवरी) से क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि वैगनर पैर की दो उंगलियां टूटी हुई हैं औऱ वह इन टूटनी उंगलियों के साथ ही पहले टेस्ट में गेंदबाजी कर रहे थे। इसके लिए वह मैच के दौरान दर्द कम करने के इंजेक्शन ले रहे थे।
वैगनर ने पहली पारी में 21 और दूसरी पारी में 18 ओवर गेंदबाजी की और पहले टेस्ट में कीवी टीम को मिली 101 रनों की जीत में अहम रोल निभाया था। वैगनर ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ने वाले फवाद आलम (102) और फहीम अशरफ को अपना शिकार बनाया जो पहली पारी में पाकिस्तान टीम के टॉप स्कोरर थे।
इस चोट के कारण वैगनर लगभग 6 हफ्तों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मैट हैनरी को टीम में शामिल किया जा सकता है।