ब्लोमफोनटेन (दक्षिण अफ्रीका), 24 जनवरी: न्यूजीलैंड ने यहां मैनगोंग ओवल मैदान पर जारी आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए के अपने तीसरे मैच में मौजूदा चैंपियन भारत के खिलाफ शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत लगातार दो मैच जीतकर ग्रुप-ए में अंकतालिका में शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड अगर यह मैच जीत जाता है तो वह सुपर लीग में पहुंच जाएगा लेकिन अगर हार जाता है तो उसे श्रीलंका और जापान के बीच होने वाले मुकाबले के परिणाम पर आश्रित होना पड़ेगा।
टीमें :
भारत : यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव चंद जुरेल (विकेटकीपर), सिद्देश वीर, अर्थव अंकोल्कर, रवि बिश्नोई, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, सुशांत मिश्रा।
न्यूजीलैंड : रायस मार्लू, ओली व्हाइट, फर्गस लेलमैन, निकोलस लिड्स्टोन, जेसे टासकॉफ (कप्तान), बैकमह ब्हीलर ग्रीनॉल, बेन पोमारे (विकेटकीपर), हेडन डिकसन, आदित्य अशोक, डेविड हेनकॉक, विलियम राउर्के।