8 नवंबर,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले जा रहे चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड की टीम पाच मैच की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।
दोनों ने ही अपने प्लेइंग इलेवन में 2-2 बदलाव किए हैं। न्यूजीलैंड ने जेम्स नीशम औऱ लॉकी फर्ग्यूसन की जगह डेरल मिचेल और ट्रेंट बोल्ट को टीम में शामिल किया है।
वहीं इंग्लैंड ने जेम्स विंस की जगह जॉनी बेयरस्टो और साकिब महमूद की जगह क्रिस जॉर्डन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
टीमें इस प्रकार हैं
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): कॉलिन मुनरो, मार्टिन गुप्टिल, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, डेरिल मिचेल, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), ईश सोढ़ी, ट्रेंट बाउल्ट, ब्लेयर टिकर)
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, दाविद मालन, टॉम बैंटन, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), सैम कुरेन, लुईस ग्रेगोरी, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, पैट्रिक ब्राउन, मैथ्यू पार्किंसन