
डेवोन कॉनवे (101) औऱ केन विलियमसन (85) की पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 262 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और 2 रन के कुल स्कोर पर फिन एलेन के रूप में पहला झटका लगा। फिर कॉनवे और विलियमसन ने मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 181 रन जोड़े।
इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई औऱ अगले 37 रन के अंदर 7 विकेट गिर गए। कॉनवे ने 92 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली। वहीं विलियमसन ने 100 गेंदों में 85 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके जड़े। इसके अलावा मिचेल सैंटनर ने 40 गेंद में 37 रन बनाए, जिसके चलते न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवर में 261 रन बनाए।
New Zealand All Out For 261 In 2nd ODI#NZvsPAK Scorecard @ https://t.co/MdH5R2kyat#DevonConway pic.twitter.com/luIr3djj4Z
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 11, 2023
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने चार विकेट, नसीम शाह ने तीन, हारिस रऊफ औऱ उसामा मीर ने एक-एक विकेट हासिल किया।