न्यूजीलैंड ने हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 658 रनों का लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 453 रनों पर ऑलआउट हुई। पहली पारी में मिली 204 रन की बढ़त के साथ न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 657 रन हो गई है।
जिसमें केन विलियनसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 204 गेंदों में 20 चौकों और 1 छक्के की मदद से 156 रन की पारी खेली। इसके अलावा विल यंग ने 85 गेंदों में 60 रन और डेरिल मिचेल ने 84 गेंदों में 60 रन बनाए। वहीं मिचेल सैंटनर ने 49 रन, रचिन रविंद्र ने 44 रन और टॉम ब्लंडेल ने नाबाद 44 रन का योगदान दिया।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैकब बेथेल ने 3 विकेट, बेन स्टोक्स, शोएब बशीर ने 2-2 विकेट, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट और गस एटकिंसन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 347 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड 143 रन पर ऑलआउट हो गई।