न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। भारत के मुकाबले कीवी टीम अभी बी 116 रन पीछे है। कप्तान केन विलियमसन (12) और रॉस टेलर (0) नाबाद पवेलियन लौटे। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल तय समय से पहले खत्म करना पड़ा।
डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। रविचंद्रन अश्विन ने लैथम को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। लैथम ने 104 गेदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।
इसके बाद कॉनवे ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए तीसरे मैच में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। कॉनवे ने 153 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 53 रन बनाए और उन्हें इशांत शर्मा ने अपना शिकार बनाया।
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 217 रनों पर सिमट गई। अंजिक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए।