भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में डेवोन कॉनवे को आउट कर इतिहास रच दिया। 54 रन बनाने वाले कॉनवे को मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इशांत विदेशी धरती पर 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले, कपिल देव और जहीर खान से महान गेंदबाजों ने ही भारत के लिए यह कारनामा किया है।
विदेशी धरती पर कुंबले ने 269 विकेट, कपिल ने 215 विकेट और जहीर ने 207 विकेट चटकाए हैं।
न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन रविवार को दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाए और वह अभी भारत के स्कोर से 116 रन पीछे है। भारत की पहली पारी दूसरे सत्र में 217 रन बनाकर ऑलआउट हुई। न्यूजीलैंड की ओर से स्टंप्स तक कप्तान केन विलियम्सन 37 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन और रॉस टेलर दो गेंदों पर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को अबतक एक-एक विकेट मिला है।
Indian players with 200-plus Test wickets away from home:
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 20, 2021
Anil Kumble
Kapil Dev
Zaheer Khan
Ishant Sharma*#WTCFinal