पाकिस्तान की कप्तान ने बनाया World Record, T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान औऱ स्पिनर निदा डार ने शुक्रवार (17 मई) को इंग्लैंड के खिलाफ नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेले गए पहले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में चार ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्जाया…
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान औऱ स्पिनर निदा डार ने शुक्रवार (17 मई) को इंग्लैंड के खिलाफ नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेले गए पहले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में चार ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्जाया विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई है।
इस मैच के बाद निदा डार के 137 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम 136 विकेट दर्ज हैं। 126 विकेट के साथ एलिस पैरी तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
हालांकि इस मैच में पाकिस्तान की टीम को 65 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद इंग्लैंड महिला टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 15.5 ओनप में 79 रन पर ऑलआउट हो गई।
Most wickets in Women's T20Is:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) May 18, 2024
137 – Nida Dar
136 – Megan Schutt
126 – Ellyse Perry
125 – Anisa Mohammed
123 – Shabnim Ismail