ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गुरुवार (19 सितंबर) को नॉटिंघम में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिय। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम 49.4 ओवर में 315 रन पर ऑलआउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिन गेंदबाजी में एडम जाम्पा और मार्नस लाबुशेन ने 3-3 विकेट, वहीं ट्रैविस हेड ने 2 विकेट औऱ मैथ्यू शॉर्ट ने 1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास के 53 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब स्पिन गेंदबाजों ने एक मैच में 9 विकेट हासिल किए हैं।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 129 दगेंदों में 20 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 154 रन की पारी खेली, वहीं मार्नस लाबुशेन 61 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए। हेड को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।