ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने गुरुवार (19 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। हेड ने 129 गेंदों में नाबाद 154 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 20 चौके और 5 छक्के जड़े। इस शतकीय पारी के साथ उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
हेड पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में दो बार 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। इससे पहले उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए वनडे मैच में 152 रन की पारी खेली थी।
वनडे में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में हेड संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ रोहित शर्मा है जिन्होंने तीन बार वेस्ठइंडीज के खिलाफ 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
हेड ने शतक के अलावा गेंदबाजी में 2 विकेट भी हासिल किए और इस ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।