डेन पीट और मुथुस्वामी ने किया कमाल, भारतीय गेंदबाजों को संघर्ष करने पर किया मजबूर, 8 साल बाद बना यह रिकॉर्ड
6 अक्टूबर। डेन पीट और मुथुस्वामी ने शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को जीत से दूर रखने में अभी तक सफल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने 9वें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी कर ली है।
साउथ अफ्रीका का 8वां विकेट 70 रन पर गिरा था लेकिन इसके बाद पीट…
6 अक्टूबर। डेन पीट और मुथुस्वामी ने शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को जीत से दूर रखने में अभी तक सफल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने 9वें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी कर ली है।
साउथ अफ्रीका का 8वां विकेट 70 रन पर गिरा था लेकिन इसके बाद पीट और मुथुस्वामी ने भारतीय गेंदबाजों को भी संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया है। डेन पीट ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक भी जमा दिया है।
इसके साथ - साथ टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। 9 साल के बाद किसी 10वें नंबर वाले बल्लेबाज ने टेस्ट में भारत के खिलाफ अर्धशतक जमाया है।
No. 10 batsmen to score a fifty against India in Tests:
H Verity, Kolkata, 1934
A Roberts, Kolkata, 1983
G Robertson, Chennai, 1998
A Mendis, Colombo (PSS), 2010
Dane Piedt, Vizag, 2019*#INDvSA— Umang Pabari (@UPStatsman) October 6, 2019