IPL 2024: कोहली गिल और फाफ नहीं, गिलक्रिस्ट ने बताया इस युवा बल्लेबाज के सिर सजेगी ऑरेंज कैप
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने शानदार फॉर्म में चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर कहा है कि वो आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप के दावेदार होंगे। इससे पहले माइकल वॉन ने भी जायसवाल को ऑरेंज कैप जीतने का प्रबल दावेदार बताया था।…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने शानदार फॉर्म में चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर कहा है कि वो आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप के दावेदार होंगे। इससे पहले माइकल वॉन ने भी जायसवाल को ऑरेंज कैप जीतने का प्रबल दावेदार बताया था। जायसवाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था।
गिलक्रिस्ट ने कहा कि, "बिल्कुल, उन्होंने यह नहीं सीखा कि डिफेंड कैसे करना है, इसलिए आईपीएल में इंग्लैंड को देखकर यह उनके पक्ष में काम करेगा, लेकिन विराट अच्छा खेल रहे हैं। वह स्ट्राइक रेट और एग्रीगेट में भी शीर्ष पर होंगे। वह इस समय शानदार फॉर्म में है, उन्हें कोई डर नहीं है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाला मेरे खिलाड़ी है।" आपको बता दे कि राजस्थान आगामी सीजन में अपना पहला मैच 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी।
IPL 2024 के लिए RR की पूरी टीम: संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, आवेश खान , रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नांद्रे बर्गर।