लसिथ मलिंगा के बाद एक और बड़े दिग्गज ने अचानक से कर दिया संन्यास का ऐलान !
24 जुलाई। क्रिकेट वर्ल्ड कप के तुरंत बाद जहां दिग्गज लसिथ मलिंगा ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया है तो वहीं अब और बड़े दिग्गज श्रीलंकाई नुवान कुलसेकरा ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया है।
दायें हाथ के तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने साल 2003 में…
24 जुलाई। क्रिकेट वर्ल्ड कप के तुरंत बाद जहां दिग्गज लसिथ मलिंगा ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया है तो वहीं अब और बड़े दिग्गज श्रीलंकाई नुवान कुलसेकरा ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया है।
दायें हाथ के तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने साल 2003 में 21 साल की उम्र में दामबुल्ला में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।
आपको बता दें कि नुवान कुलसेकरा ने श्रीलंका के लिए आखिरी वनडे मैच साल 2017 में खेला था। अपने वनडे करियर के दौरान नुवान कुलसेकरा नंबर वन वनडे गेंदबाज भी रहे हैं।
इसके साथ - साथ नुवान कुलसेकरा साल 2009 में आइसीसी वर्ल्ड वनडे टीम ऑफ द ईयर में भी जगह बनाने में सफल रहे थे।
अपने करियर में नुवान कुलसेकरा ने 21 टेस्ट, 184 वनडे और 58 टी 20 मैच खेले हैं। अपने करियर में नुवान कुलसेकरा ने टेस्ट में 48, वनडे 199 और टी-20 में 66 विकेट चटकाने का कमाल किया है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में नुवान कुलसेकरा ने लगभग 2000 रन भी बनाए हैं।
Nuwan Kulasekara, former number one ranked ODI bowler, has retired from international cricket pic.twitter.com/vXcZRTw3so
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 24, 2019