मेजबान न्यूजीलैंड की टीम यहां बे-ओवल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने से सात विकेट दूर है, जबकि पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए अभी भी 302 रन बनाने हैं। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 431 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को उसकी पहली पारी में 239 रन पर आलआउट करके दूसरी पारी में 192 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। कीवी टीम ने इसके बाद दूसरी पारी में पांच विकेट पर 180 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 373 रनों का लक्ष्य रखा।
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने मैच के चौथे दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी में दिन खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 71 रन बना लिए हैं और उसे अभी जीत के लिए 302 रन और बनाने हैं।
स्टंप्सस के समय अजहर अली 114 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 34 और फवाद आलम 55 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
उनके अलावा शान मसूद और आबिद अली खाता खोले बिना आउट हुए। हैरिस सोहैल ने नौ रन बनाए।
न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने दो और ट्रेंट बाउल्ट ने एक विकेट लिया।
इससे पहले, पाकिस्तान को 239 रन पर आउट करने के बाद न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 180 रन बनाकर अपनी पारी घोषि कर दी।
मेजबान टीम के लिए दूसरी पारी में टॉम ब्लैंडल ने सर्वाधिक 64, टॉम लाथम ने 53, कप्तान केन विलियम्सन ने 21 और रॉस टेलर ने नाबाद 12 रन बनाए।
पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने तीन और मोहम्मद अब्बास ने एक विकेट लिया।