इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रहा। पहले दिन (6 सितंबर) के खेल के दौरान पोप 103 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जड़े।
पोप का यह सातवां टेस्ट शतक है और उन्होंने सभी सात अलग-अलग देशों के खिलाफ सभी शतक जड़े हैं। इससे पहले वह साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़े थे।
पोप 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने पहले सात शतक सात अलग-अलग टीमों के खिलाफ बनाए हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए लिए हैं। पोप के अलावा बेन डकेट ने 79 गेंदों में 86 रन की तूफानी पारी खेली।
Ollie Pope becomes the FIRST ever player whose first 7 Test hundreds are against 7 different opponents!!
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 6, 2024
vs South Africa
vs New Zealand
vs Pakistan
vs Ireland
vs India
vs West Indies
vs Sri Lanka*