Emerging Teams Asia Cup Final: पाकिस्तान ए ने इंडिया ए को दिया 353 रनों का लक्ष्य,ताहिर ने ठोका तूफानी शतक
पाकिस्तान ए ने कोलंबा के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के फाइनल में इंडिया ए को जीत के लिए 353 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान की शुरूआत शानदार रही औऱ सईम अयूब ने साहबजादा फरहान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की।
फरहान ने 62 गेंदों में 65 रन और अयूब ने 51 गेंदों में 59 रन बनाए। इसके अलावा तय्यब ताहिर ने तूफानी शतक जड़ते हुए 71 गेंदों में 12 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए।
इंडिया एक के लिए रियान पराग औऱ राजवर्धन हैंगरगेकर ने 2-2 विकेट, हर्षित राणा,मानव सुथार और निशांत सिंधु ने 1-1 विकेट लिया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi