पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20I मैच के लिए की प्लेइंग XI की घोषणा, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की T20I सीरीज के आखिरी मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपनी प्लेइंग XI में उस्मान खान की जगह सलमान आगा को शामिल किया है। तीसरा मैच वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।…
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की T20I सीरीज के आखिरी मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपनी प्लेइंग XI में उस्मान खान की जगह सलमान आगा को शामिल किया है। तीसरा मैच वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका यह सीरीज 2-0 से अपने नाम कर चुका हैं।
पीसीबी चयन समिति ने बड़ा फैसला करते हुए 29 साल के बल्लेबाज उस्मान खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है। उस्मान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पीएसएल की शानदार पारियों को नहीं दोहरा सके और कई मौके मिलने के बावजूद नाकाम रहे हैं। वो साउथ अफ्रीका के ख़िआलफ शुरूआती दो मैचों में सिर्फ 9 और 3 रन ही बना पाए है।
Pakistan's playing XI for the final T20I of the series #SAvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/MLqWmEfJaa
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 14, 2024
तीसरे टी20I के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, सलमान आगा, तैयब ताहिर, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, अबरार अहमद।