पाकिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का हुआ निधन

Abdul Qadir
लाहौर, 7 सितम्बर | पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अब्दुल कादिर का शुक्रवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। पाकिस्तानटु़डे डॉट कॉम पीके ने कादिर के परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ट्वीट किया, "पीसीबी महान खिलाड़ी अब्दुल कादिर के निधन की खबर सुनकर सदमे में है और उनके परिवार तथा दोस्तों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती है।"
कादिर 67 साल के थे और पाकिस्तान के लिए उन्होंने 67 मैचों में हिस्सा लिया था। टेस्ट में उनके नाम 236 विकेट हैं। वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके थे। साथ ही वह 1983 औऱ 1987 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रहे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi