NZ vs PAK: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग XI

पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के नियमित कप्तान बाबर आजम चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
न्यूजीलैंड के लिए इस मुकाबले में जैक डफी डेब्यू कर रहे हैं।
टीमें
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जेम्स नीशम, मार्क चैपमैन, स्कॉट कुगेलाइन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, ब्लेयर टिकरनर
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शादाब खान (कप्तान), खुशदिल शाह, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, वहाब रियाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ