3rd T20I: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो मैच में पहले चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI में बदलाव
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने शुक्रवार (21 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जा रहे तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल मेजबान न्यूजीलैंड 2-0 से आगे है। पाकिस्तान…
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने शुक्रवार (21 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जा रहे तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल मेजबान न्यूजीलैंड 2-0 से आगे है। पाकिस्तान को सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले में जीत जरूरी है।
पाकिस्तान ने इस मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। अबरार अहमद और अब्बास अफरीदी टीम में आए हैं और जहांदाद खान और मोहम्मद अली बाहर गए हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलन का यह 50वां टी-20 इंटरनेशनल मैच है।
टीमें इस प्रकार हैं
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम सेफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), काइल जैमीसन, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्दुल समद, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ।