BREAKING: ऑस्ट्रेलिया से दूसरे वनडे में मिली हार के बाद अचनाक पाकिस्तान का ये खिलाड़ी सीरीज से बाहर
25 मार्च,(CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप के मद्देनजर रखते हुए पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आखिरी 3 वनडे मैचों में ऑलराउंडर फहीम अशरफ को आराम दिया है। टीम मैनजमेंट ने उकी जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है।
पासीबी ने एक बयान जारी कर बताया,सिलेक्शन कमेटी के…
25 मार्च,(CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप के मद्देनजर रखते हुए पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आखिरी 3 वनडे मैचों में ऑलराउंडर फहीम अशरफ को आराम दिया है। टीम मैनजमेंट ने उकी जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है।
पासीबी ने एक बयान जारी कर बताया,सिलेक्शन कमेटी के प्रमुख इंजमाम उल हक ने टीम मैनेजमेंट से विचार-विमर्श करने के बाद ये फैसला लिया है। अशरफ ने सितंबर 2018 से एक टेस्ट मैच में, 8 वनडे और 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
इस सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम 5 से 19 मई के बीच इंग्लैंड की मेजबानी एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
गौरतलब है कि फिलहाल पाकिस्तान पांच मैचों की सीरीज में 2-0 के पिछड़ रही है। सीरीज का तीसरा वनडे मैच 27 मार्च को अबु धाबी में खेला जाएगा।