पाकिस्तान वनडे औऱ टी-20 सीरीज के लिए जाएगी जिम्बाब्वे, देखें पूरा शेड्यूल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस साल नवंबर-दिसंबर में लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 औऱ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सभी मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मे खेले जाएंगे।
वनडे सीरीज के मुकाबले 24. 26 और 28 नवंबर…
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस साल नवंबर-दिसंबर में लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 औऱ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सभी मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मे खेले जाएंगे।
वनडे सीरीज के मुकाबले 24. 26 और 28 नवंबर को, और टी-20 सीरीज के मैच 1,3 और 5 दिसंबर को होंगे।
पाकिस्तान टीम आखिरी बार 2020-21 में जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी और टी-20 सीरीज 2-1 से जीती थी, वहीं टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। इस दौरे पर वनडे सीरीज को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के तौर पर देखा जा सकता है, जिसकी मेजबान पाकिस्तान के पास ही है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च में खेली जानी है।