पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के इस सीजन के शेष मुकाबले नौ से 24 जून तक कराए जाएंगे। इस टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तान की टीम सीमित ओवर की सीरीज के लिए 25 जून को इंग्लैंड रवाना होगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसकी जानकारी दी। पीसीबी ने बयान जारी कर कहा, "इस टूर्नामेंट में छह डबल हेडर होंगे जिसमें से पांच शुरूआती राउंड में और आखिरी एक 21 जून को होगा जब क्वालीफायर और एलिमिनेटर-1 के मैच होंगे।"
नौ जून को चौथे स्थान पर मौजूद लाहौर कलंदर्स का सामना तीसरे नंबर की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड से होगा।
क्वालीफायर और एलिमिनेटर-1 के मुकाबले 21 जून जबकि एलिमिनेटर-2 22 जून को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 24 जून को होगा जिसके एक दिन बाद पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड रवाना हो जाएगी।
पाकिस्तान को आठ से 20 जुलाई के बीच इंग्लैंड के साथ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
Schedule Announcement
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) June 3, 2021
Complete list of fixtures for the Abu Dhabi leg is here! Ready?
Read more: https://t.co/7j9IxXXOuI #MatchDikhao #HBLPSL6 pic.twitter.com/lyhBifrvO4