Sri Lanka vs Pakistan 2nd Test: श्रीलंकाई स्पिनरों कि फिरकी में फंसकर पाकिस्तान ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 191 रन पर 7 विकेट के गंवा दिए हैं। पाकिस्तान की टीम अभी भी श्रीलंका से 187 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर यारिस शाह (13) नाबाद पवेलियन लौटे।
दूसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 315 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंका की टीम 378 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए दूसरे दिन रमेश मेंडिस ने 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और पारी की दूसरी ही गेंद पर अब्दुल्ला शफीक आउट हो गए। जो पहले टेस्ट में पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे थे। इसके बाद छोटी-छोटी साझेदारी देखने को मिली, लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला भी जारी रहा। आघा सलमान ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली, इसके अलावा इमाम-उल-हक ने 32 रन, फवाद आलम और मोहम्मद रिजवान ने 24-24 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए दूसरे दिन रमेश मेंडिस ने तीन विकेट, प्रभात जयसूर्या ने दो, वहीं धनंजया डी सिल्वा और असिथा फर्नांडो ने एक-एक विकेट खाते में डाला।
Sri Lanka Are In Control Of The 2nd Test!#SLvPAK #Galle #Pakistan #SriLanka pic.twitter.com/iVcG2dgDUk
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 25, 2022