आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024(ICC T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। वो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए है। वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन की दुनियाभर में जमकर आलोचना की जा रही है। वहीं ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चयन समिति में कई बदलाव कर सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप में खराब अभियान के बाद पीसीबी सात सदस्यीय चयन समिति में कुछ बदलाव करने की तैयारी में है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, चयन समिति के संचालन को सुव्यवस्थित करना पीसीबी के लिए पहली प्राथमिकता है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चयन समिति में सदस्यों की नंबर कम की जाएगी। पीसीबी द्वारा आधिकारिक प्रमुख या प्रमुख के बिना चयन समिति रखने के अपने नए शुरू किए गए प्रयोग को छोड़ने की भी संभावना है। वर्तमान चयन समिति का गठन दो महीने पहले ही किया गया था।
पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज, जो मुख्य चयनकर्ता के रूप में कार्यरत थे, उनको पद छोड़ना पड़ा, हालांकि वह सदस्य बने रहे। नए नियमों के अनुसार, सात सदस्यों में से प्रत्येक ने बराबर वोट दिया। हालाँकि, पीसीबी अब इस प्रयोग को खत्म करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यदि पद दोबारा बनाया जाता है तो वहाब को चयन पैनल के प्रमुख के रूप में बहाल किए जाने की संभावना नहीं है।