भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के 2024-25 के घरेलू सीजन के लिए पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी है। घरेलू सीजन की शुरुआत सितंबर बांग्लादेश के भारत दौरे से होगी, जिसमें दो टेस्ट और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में और दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में होगा। इसके बाद तीन टी-20 मैच धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद मे खेले जाएंगे।
इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारत आएगी। दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से बेंगलुरु से होगा। दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर को पुणे में और तीसरा और आखिरी टेस्ट में 1 जून से मुंबई में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड के लौटने के बाद 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड टीम पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को चेन्नई में होगा। दूसरा टी-20 कोलकाता में 25 जनवरी को, तीसरा टी-20 राजकोट में 28 जनवरी को होगा। चौथा टी-20 पुणे में 31 जनवरी को और पांचवां और आखिरी टी-20 मुंबई में 2 फरवरी को खेला जाएगा।
6 फरवरी से नागपुर मे तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। 9 फरवरी को कटक मे दूसरा वनडे और 12 फरवरी को तीसरा और आखिरी वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में होगा।
India's upcoming home season fixtures:
— Prasenjiit Dey (@CricPrasen) June 20, 2024
19 SEP - 12 OCT:
2 Tests, 3 T20Is vs Bangladesh
16 OCT - 5 NOV:
3 Tests vs New Zealand
22 JAN - 12 FEB
5 T20Is, 3 ODIs vs England pic.twitter.com/GXq9C51H50