पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को रौंदकर जीता BBL 11, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
पर्थ स्कॉर्चर्स ने शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को 79 रनों से हराकर बिग बैश लीग (BBL) के 11वें सीजन का खिताब जीत लिया। इसके साथ ही पर्थ चार बार बीबीएल का खिताब अपने नाम करने वाली पहली टीम बन गई है। पर्थ ने तीसरी बार सिडनी…
पर्थ स्कॉर्चर्स ने शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को 79 रनों से हराकर बिग बैश लीग (BBL) के 11वें सीजन का खिताब जीत लिया। इसके साथ ही पर्थ चार बार बीबीएल का खिताब अपने नाम करने वाली पहली टीम बन गई है। पर्थ ने तीसरी बार सिडनी सिक्सर्स को फाइनल में मात दी है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 25 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिर गए। इसके अलावा एश्टन टर्नर और लॉरी इवांस ने मिलकर पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 104 रन जोड़े। इवांस ने 41 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 76 रनों की पारी खेली। वहीं टर्नर ने चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 54 रन बनाए। जिसकी बदौलत पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।
सिडनी सिक्सर्स के लिए स्टीव ओ'कीफ और नाथन लियान ने दो-दो और हेडन कीर, जैक्सन बर्ड ने एक-एक विकेट हासिल किया।
172 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स 16.2 ओवर्स में 92 रनों पर ढेर हो गई। सिडनी सिक्सर्स के आठ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। डेनियल ह्यूज ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली।
पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से एंड्रयू टाई ने सबसे ज्यादा तीन और झाय रिचर्डसन ने दो विकेट हासिल किए। हेडन कीरइसके अलावा एश्टन टर्नर, जेसन बेहरनडोर्फ, एश्टन एगर और पीटर हटज़ोग्लू ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।