‘गलत फैसले, गलत दोस्ती’ – Prithvi Shaw ने बताया क्यों बिगड़ा करियर का ट्रैक और मुश्किल वक्त में किसने किया याद
कभी भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार माने जाने वाले पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) ने अपने करियर की सबसे मुश्किल घड़ी पर चुप्पी तोड़ी है। IPL से बाहर होना, घरेलू टीम से ड्रॉप होना और मानसिक संघर्ष इन सबके बीच शॉ ने बताया कि कैसे वह रास्ते से भटक गए थे और…
Advertisement
‘गलत फैसले, गलत दोस्ती’ – Prithvi Shaw ने बताया क्यों बिगड़ा करियर का ट्रैक और मुश्किल वक्त में किसन
कभी भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार माने जाने वाले पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) ने अपने करियर की सबसे मुश्किल घड़ी पर चुप्पी तोड़ी है। IPL से बाहर होना, घरेलू टीम से ड्रॉप होना और मानसिक संघर्ष इन सबके बीच शॉ ने बताया कि कैसे वह रास्ते से भटक गए थे और उस दौर में कौन था जिसने उनका हालचाल लिया। अब वह एक बार फिर खुद पर भरोसा जताते हुए मैदान में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।