PSL 2023 Final: लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को एक रन से हराकर लगातार दूसरी बार जीता PSL का खिताब

PSL 2023 Final: लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को एक रन से हराकर लगातार दूसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीत लिया। लाहौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 200 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मुल्तान सुल्तांस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन ही बना सकी। SCORECARD
इस रोमांचक मुकाबले में मुल्तान को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे, लेकिन टीम एक रन से चुक गई। लाहौर कलंदर्स ने इस जीत के साथ ही लगातार दूसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग का ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।
लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट चटकाएं। वहीं, दो विकेट राशिद खान और एक विकेट डेविड विसे को मिला।
Latest Cricket News In Hindi