VIDEO:मार्टिन गुप्टिल ने तूफानी पचास जड़कर क्वेटा को दिलाई जी, 13 गेंदों में ठोक डाले 60 रन
मार्टिन गुप्टिल की तूफानी पारी के दम पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने सोमवार (6 मार्च) को रावलपिंडी में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के मुकाबले में करांची किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ की करांची की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
…
मार्टिन गुप्टिल की तूफानी पारी के दम पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने सोमवार (6 मार्च) को रावलपिंडी में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के मुकाबले में करांची किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ की करांची की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए करांची की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। एडम रॉसिंगटन ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। इसकेअलावा कप्तान इमास वसीम ने नाबाद 30 रन।
क्वेटा के लिए नसीम शाह, आमिल खान ने दो-दो, वहीं मोहम्मद नवाज औप नवीन-उल-हक ने एक-एक विकेट लिया।
इसके जवाब में क्वेटा ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। जीत के हीरो रहे मार्टिन गुप्टिल ने 56 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन बनाए। अपनी पारी में 60 रन गुप्टिल ने 13 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए। सरफराज अहमद ने 29 रन की पारी खेली।
करांची के लिए तबरेज शम्सी ने दो, आमिर यामिन, मुहम्मद मुसा और जेम्स फुलर ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
Chief Six-Hitter of tonight! Changed the game #SabSitarayHumaray l #QGvKK l #HBLPSL8 pic.twitter.com/NcJ7o8RUiz
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 6, 2023