38 साल के खिलाड़ी की वनडे टीम में हुई वापसी,साउथ अफ्रीका,जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे
साउथ अफ्रीका औऱ जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए नीदरलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। नीदरलैंड को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोविड-19 के कारण स्थगित हुई वनजे सीरीज के दो मुकाबले खेलने…
साउथ अफ्रीका औऱ जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए नीदरलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। नीदरलैंड को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोविड-19 के कारण स्थगित हुई वनजे सीरीज के दो मुकाबले खेलने हैं।
टीम में 38 साल के रूलोफ वैन डेर मर्व की वापसी हुई है। फ्रेड क्लासेन और पॉल वैन मीकेरेन भी टीम में हैं। वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए नीदरलैंड के लिए यह पांच मुकाबले काफी अहम हैं।
बास डे लीडे, ब्रैंडन ग्लोवर और कॉलिन एकरमैन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं वेस्ले बर्रेसी और आर्यन दत्त जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले के लिए।
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज नीदरलैंड टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान औऱ विकेटकीपर), मैक्स ओ'डॉव, विक्रम सिंह, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदामानुरु, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, मूसा नदीम अहमद, टॉम कूपर, शारिज अहमद, ब्रैंडन ग्लोवर,विवियन किंग्मा, फ्रेड क्लासेन, रयान क्लेन, पॉल वैन मीकेरेन।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे के लिए नीदरलैंड टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान औऱ विकेटकीपर), मैक्स ओ'डॉव, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, टॉम कूपर, रूलोफ वैन डेर मेरवे, मूसा नदीम अहमद, वेस्ले बरेसी, आर्यन दत्त, शारिज अहमद, विवियन किंगमा, फ्रेड क्लासेन, रयान क्लेन, पॉल वैन मीकेरेन।