WPL 2023: हेली मैथ्यूज का डबल धमाल, युवराज-गेल के लिस्ट में हुई शामिल
WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। जहां, मुंबई की टीम ने बंगलौर को 9 विकेट से रौंद दिया। मुंबई के इस जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा हेली मैथ्यूज का, जिन्होंने गेंद और बल्ला दोनों से बेहतरीन…
WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। जहां, मुंबई की टीम ने बंगलौर को 9 विकेट से रौंद दिया। मुंबई के इस जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा हेली मैथ्यूज का, जिन्होंने गेंद और बल्ला दोनों से बेहतरीन खेल दिखाया। हेली पहले गेंदबाजी के दौरान 3 विकेट चटकाए थे। फिर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली।
इसी के साथ वह एक खास खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। हेली महिला प्रीमियर लीग के एक ही मैच में 75 से ज्यादा रन और 3 विकेट हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई है। वहीं, इससे पहले आईपीएल में यह कारनामा चार खिलाड़ी कर चुके है।
एक ही मैच में 75+ रन और 3+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी-
पॉल वल्थाटी (किंग्स XI पंजाब)
क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर)
शेन वाटसन (राजस्थान रॉयल्स)
युवराज सिंह (रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर)
75+ and 3+ wkts in the same match
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) March 7, 2023
In #IPL
Paul Valthaty #KXIP 2011
Chris Gayle #RCB 2011
Shane Watson #RR 2011
Yuvraj Singh #RCB 2014
In #WPL
Hayley Matthews #MIW 2023#MIvRCB #RCBvsMI#WPL2023 #MIvsRCB