6 मार्च,सेंचुरियन: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने धमाकेदार अर्धशतक लगाकर साउथ अफ्रीका को शानदार शुरूआत दी। अर्धशतक पूरा करने के साथ ही डी कॉक ने साउथ अफ्रीका की धरती पर अपने 2000 वनडे रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह वनडे में एक देश में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस मामले में डी कॉक ने हाशिम अमला के को पीछे छोड़ा है। अमला से साउथ अफ्रीका में 38 पारी खेलकर 2000 रन पूरे किए थे। इस मामले में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के डेस्मंड हेन्स हैं। हेन्स ने 36 पारियों में ये कारनामा किया है।
महान कैरेबियाई बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्सन ने ऑस्ट्रेलिया में 42 पारियों में और रोहित शर्मा ने भी भारत में 42 पारियों में 2000 वनडे रन पूरे किए थे।
(खबर लिखें जानें तक डी कॉक 64 रन बनाकर नाबाद हैं)
Fastest to 2000 ODI runs in a Country:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) March 6, 2019
36 - Desmond Haynes in WI
37 - QUINTON DE KOCK in SA
38 - Hashim Amla in SA
42 - Viv Richards in AUS
42 - Rohit Sharma in IND#SAvSL