न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक दूसरी पारी में छह विकेट पर 169 रन बना लिए हैं और अपनी बढ़त 272 रनों की कर ली है। लंच ब्रेक तक बीजे वाटलिंग 26 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम पांच गेंदों पर एक चौके के सहारे नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की तरफ से ओली रॉबिंसन ने तीन विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और कप्तान जोए रूट ने अब तक एक-एक विकेट लिए हैं।
इससे पहले, आज सुबह न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 62 रन से आगे खेलना शुरू किया और टॉम लाथम ने 30 रन तथा नील वेगनर ने दो रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई। लेकिन रॉबिंसन ने वेगनर (10) को आउट कर दिया।
इसके कुछ देर बाद ब्रॉड ने लाथम को आउट किया। लाथम ने 99 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 36 रन बनाए। सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे रॉस टेलर को वुड ने पवेलियन भेज न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। टेलर ने 35 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन बनाए।
इसके बाद रूट ने हेनरी निकोल्स को आउट कर कीवी टीम की पारी लड़खड़ा दी। निकोल्स ने 36 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 23 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने चौथे दिन डेवोन कॉनवे (23) और कप्तान केन विलियम्सन (1) के विकेट गंवाए थे।