इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करने पर तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की सराहना की है। रॉबिन्सन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से डेब्यू किया है और उन्होंने पहली पारी में 75 रन देकर चार विकेट झटके थे।
वॉन ने ट्विटर पर लिखा, "अगर ऑन-फील्ड क्रिकेट मायने रखता है तो रॉबिन्सन का डेब्यू काफी प्रभावित करने वाला है और इंग्लैंड के लिए लंबे समय से ऐसे खिलाड़ी की तलाश थी।"
रॉबिन्सन हालांकि, पहले टेस्ट में ही विवादों में घिर गए। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने कई ट्वीट किए जो नस्लभेदी थे।हालांकि मामला बढ़ता देख रॉबिन्सन ने बाद में माफी मांगी थी।
If we are looking at just on field cricket matters then Ollie Robinsons debut is as impressive as we have seen for a long time for England ... he looks a player we should see a lot more of going forward #ENGvsNZ
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 5, 2021