IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने RCBको दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता, प्लेइंग XI पर डालें नजर
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने गुरुवार (24 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बेंगलुरु ते एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बेंगलुरु की टीम पॉइट्स टेबल में चौथे नंबर पर…
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने गुरुवार (24 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बेंगलुरु ते एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बेंगलुरु की टीम पॉइट्स टेबल में चौथे नंबर पर है औऱ राजस्थान की टीम आठवें नंबर पर।
राजस्थान की टीम में महीश तीक्षणा को की जगह फजलहक फारूकी को मौका मिला है वहीं बेंगलुरु की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टीमें:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्स: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट सब्स: सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह